सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के पूर्णिया जिले से एक खबर सामने आ रही है जहां, आज अहले सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. दरअसल, आज सुबह एक चलती बस में देखते-ही-देखते भीषण आग लग गयी. हालांकि, किसी तरह की जान माल की क्षति नहीं हुई. यात्री बाल-बाल बाख गए. यह घटना जिले के सदर थाना के खुश्कीबाग ओवरब्रिज पर हुई.
वहीं, इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. क्स्दी मशक्कत से यात्रियों को बचाया गया. खबर की माने तो, इस घटना के बारे में कुछ लोगों ने बताया कि बस मुजफ्फरपुर से पूर्णिया आ रही थी तो वहीं कुछ ने बताया कि बस किशनगंज से पूर्णिया आ रही थी. इसी दौरान खुश्की बाग रेलवे के ओवरब्रिज पर अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया और बस में भीषण आग लग गई. इस दौरान बस धू-धूकर जल गयी.
वहीं, इस घटना की सूचना पर फ़ौरन ही दमकल की टीम पहुंची और आग को काबू में करने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे के बाद बस के ड्राईवर और खलासी मौके से गायब हो गए. यात्रियों के साथ किसी तरह का हादसा नहीं हुआ और वे सुरक्षित बचा लिए गए. वहीं, इस घटना के बाद ओवरब्रिज पर काफी देर तक आवागमन ठप्प हो गया.
Comments are closed.