सिटीपोस्टलाईव:( आकाश ) किन्नर के पास भी दिल होता है.वह भी अगर किसी से प्यार करता है ,तो जान देने और लेने का माद्दा रखता है.एक ऐसा ही एक प्रेम कहानी है सीतामढ़ी जिले के मेजर गंज थाना क्षेत्र के भलो हिया गांव के सपना किन्नर की.सपना किन्नर है लेकिन इसके वावजूद उसके पास गावं का संतोष सिंह प्रेम का प्रस्ताव लेकर आया .प्यार परवान भी चढ़ा और दोनों ने सात साल पहले धूमधाम से शादी भी कर ली.लेकिन धीरे धीरे यह प्रेम घृणा में तब्दील होगया और फिर एक धोखा बनकर रह गया .उसके अरमानों पर पानी फिर गया .उसके पति ने उसे किन्नर कहते हुए घर से निकाल दिया है.उसने नेपाल जाकर दूसरी शादी भी कर ली है.
सपना किन्नर कहती है कि शादी करने के पहले भी उसके प्रेमी को पता था कि वह एक किन्नर है.मैंने शादी में 17 लाख कह्र्च भी किया .उसने सात साल साथ भी रखा .लेकिन अब किन्नर होने की वजह बताकर दूसरी शादी कर चूका है.सपना किन्नर ने थाणे में शिकायत भी है.मामला तो दर्ज हो गया है लेकिन पुलिस कोई कारवाई नहीं कर रही.सपना कहती है कि वह अपने प्यार को दुसरे का प्यार किसी कीमत पर नहीं बनने देगी.सपना कहती है कि उसका पति मुकदमा वापस लेने के लिए धामकी दे रहा है.कईबार हमला करवा चूका है.
मेजर गंज थाने के भलो हिया निवासी सपना किन्नर अपनी कहानी सुनाते हुए कहती है- मैं जन्मजात किन्नर हूँ. होश आते हीं जैसे ही मुझे पता चला कि मैं एक किन्नर हूँ तो मेरे ऊपर पहाड़ टूट पड़ा दुखों का .मेरी जिंदगी के मायने बदल गए. वह जैसे-तैसे जिंदगी जी रही थी.लेकिन इस बीच ये जानते हुए कि मैं एक किन्नर हूँ गांव के संतोष कुमार सिंह ने प्रेम का प्रस्ताव रखा जिसे मैं अस्वीकार नहीं कर पाई.संतोष ने मुझे रानी बनाने का सपना दिखाकर शादी की लेकिन आज वह मुझे किन्नर होने की उलाहना दे रहा है.
सपना एक किन्नर है इसलिए उसका दुःख समाज नहीं समझ रहा.लोग उसकी हंसी उड़ा रहे हैं.लेकिन सपना अपने बेवफा पति समेत ससुरालियों पर कार्रवाई के लिए इंसाफ की गुहार लगा रही है. पति द्वारा मोबाइल पर दी गई धमकी कॉल की रिकॉर्डिंग भी सपना एसपी को सौंप चुकी है .एसपी ने मेजर गंज पुलिस को कार्रवाई का आदेश भी दे दिया है लेकिन अभीतक कुछ हुआ नहीं .