पटना में फोरलेन पर एक भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के नियाज़ीपुर स्थित फोरलेन पर एक भीषण सड़क हादसा (Patna Road Accident) हुआ है. अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, इस हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए. फोरलेन से गुजरने वाले यात्रियों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ऑटो में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला.

दोनों को इलाज के लिए फतुहा पीएचसी भेज गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के क्रम में दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों के पास से मिले पहचान पत्र से एक मृतक की पहचान दानापुर के नासरीगंज निवासी पिंटू कुमार के रूप में की गई है, वहीं दूसरे मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. खबर के अनुसार कि ऑटो सवार खुसरूपुर से पटना की ओर आ रहे थे, इसी दौरान नियाज़ीपुर के समीप फोरलेन पर पीछे से आती एक बेलगाम अज्ञात वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

इस हादसे में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.गौरतलब है कि फोरलेन बन जाने से रफ़्तार बहुत बढ़ गई है.आये दिन इस तरह के हादशे हो रहे हैं.पुलिस को अभीतक उस वाहन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है जिसने टक्कर मारी.टक्कर मरने के बाद वह फरार हो गया और दुर्घटना में घायल लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया.

TAGGED:
Share This Article