जापान में दिखेंगी मिथिला पेंटिंग की झलक, भारत से चित्रकारों को भेजने का किया अनुरोध
सिटी पोस्ट लाइव : दुनिया के नक्शे में मिथिला को आप ढूंढे तो ये आपको हिंदुस्तान के बिहार राज्य में मिलेगा। लेकिन अगर आपको मिथिला पेंटिंग्स जापान में दिखे तो बिलकुल हैरान न हो क्यूंकि मिथिला पेंटिंग्स की ख़ूबसूरती को देख कर जापान ने इस कला के चित्रकारों की टीम जापान बुलवाने का अनुरोध भारत से किया है। जी हाँ और इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट करके दी।
उन्होंने कहा कि भारत की मिथिला पेंटिंग्स जब ट्रैन पर उकेरी गयी तो इसने देश के साथ विदेशियों को भी अपनी सुंदरता से प्रभावित किया। मुझे ये बताते हुए ख़ुशी है के जापान ने मिथिला पेंटिंग्स की ख़ूबसूरती को देख कर इस कला के चित्रकारों की टीम जापान भेजने का अनुरोध किया है और हम इस कार्य को सहर्ष कर रहे है। ये बिहार के लिए एक गौरव की बात है। जहा बिहार को हर कोई पिछड़े राज्य की नज़र से देखते लेकिन अब बिहार अपने हुनर से अपनी पहचान विदेशो में भी बना रहा है।
मिथिला पेंटिंग्स को बढ़ावा देने के लिए इसे जगह जगह प्रदर्शित किया जाता है जहा दीवारों के बाद ट्रेनों को भी मिथिला पेंटिंग्स से सजाया गया है, दरभंगा दिल्ली संपर्कक्रांति एक्सप्रेसस पर मिथिला पेंटिंग्स की गयी है. जिससे रेल की सुंदरता और भी ज़्यादा बढ़ती है जिससे इसका आनंद रेल यात्री भी ले रहे है।
आपको बता दे कि भारत से हजारो मील दूर जापान के निगाता में बसे मिथिला म्यूजियम में हिदुस्तानी कला और संस्कृति की एक अलग ही दुनिया है। जहा तकरीबन पंद्रह हजार से जयादा मधुभनी पेंटिंग उपलब्ध हैं। इतना ही नही, यहां साल भर हिंदुस्तान से विभिन्न कलाकार आते रहते है जो यहां कुछ महीने रहकर अपनी कलाकृतियां तैयार करते हैं इसी के साथ म्यूजियम की तरफ से इनका आने-जाने का खर्च, रहने-खाने की वयवस्था और वेतन का जिम्मा उठाया जाता हैं।ये वाक्य बिहार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जहा बिहार के हुनर को केवल देश में ही नहीं विदेश में भी पहचान मिल रही है और यही सही मायने में बिहार की कामयाबी है।
सना फिरोज़ की रिपोर्ट