सेल्फी के चक्कर में 80 फीट उंचे झूले से गिरी युवती, हालत नाजुक

City Post Live

सेल्फी के चक्कर में 80 फीट उंचे झूले से गिरी युवती, हालत नाजुक

सिटी पोस्ट लाइव : सेल्फी लेने का बुखार युवा वर्ग के सर पर इस कदर सवार है कि वो अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे. बिहार के कटिहार जिले से सेल्फी के चक्कर में जान खतरे में डाले जाने की खबर आ रही है कटिहार में दुर्गा मेला में सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवती हादसे का शिकार हो गई है. सेल्फी लेने के दौरान युवती लगभग 80 फूट उंचे टावर झूला से नीचे आ गिरी. लड़की के नीचे गिरते ही मेला में अफरा तफरी मच गई.

इस घटना में लड़की को गंभीर चोटें आई है और नाजुक हालात में उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक शहर में एलडब्लूसी पूजा समिति द्वारा भव्य मेला का नगर थाना क्षेत्र में आयोजन किया गया था. इस मेला परिसर में ही लगे टावर झूला में सेल्फी लेने के दौरान युवती के साथ ये हादसा हुआ. लड़की को सदर अस्पताल ले जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है.

इस मामले में फिलहाल मेला आयोजक कुछ भी बताने से बच रहे हैं.लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब झूला नीचे के तरफ उतर रहा था उसी समय लड़की मोबाइल से सेल्फी लेने की कोशिस कर रही थी. इस दौरान वो उंचाई से नीचे गिर गई. सूत्रों  के अनुसार लड़की नगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट की रहने वाली कंचन कुमारी है.फिरहाल लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है.

Share This Article