सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कोरोना के टीकाकरण में बड़ी लापरवाही सामने आई है. पटना के पुनपुन प्रखंड में वैक्सीन सेंटर पर एक 63 साल की महिला को वैक्सीन की डबल डोज लगा दी गई. एक टेबल पर कोवैक्सिन देने के बाद उसे दूसरे टेबल पर भेजा गया, जहां फिर से उसे कोवीशील्ड की वैक्सीन लगा दी गई. महिला को दोनों वैक्सीन एक साथ लगा देने से सेंटर पर बवाल मच गया. महिला को वैक्सीनेशन दिलाने पहुंचा बेटा भड़क गया. मामले को तूल पकड़ता देख प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) ने मोर्चा संभाला.किसी तरह से लोगों को शांत किया और तुरत महिला को निगरानी में रखा.
महिला को स्पेशल सुपरविजन में रखा गया है.महिला की स्थिति ठीक है, लेकिन उसकी लगातार मॉनिटरिंग चल रही है.खबर के अनुसार बेलदारीचक स्थित मध्य विद्यालय में रवीन्द्र महतो की पत्नी संगीता देवी अपने बेटे के साथ कोरोना वायरस के टीकाकरण के लिए पहुंची थी. संगीता देवी (63 वर्ष) ने बताया कि आधार कार्ड और मोबाइल नंबर जमा करने के बाद पहले टेबल पर मुझे टीका लगाया गया. उसके बाद नर्सिंग स्टाफ ने दूसरे टेबल पर जाने को कहा. वहां जाने के बाद जब दोबारा टीका दिया जाने लगा तो हमने स्वास्थ्यकर्मियों से पूछा कि क्या फिर से वैक्सीन उसी हाथ में लगेगी. इसपर हामी भरते हुए स्वास्थ्यकर्मियों ने दोबारा टीका लगा दिया.