City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में कोरोना से 9वीं मौत, कोरोना पॉजिटिव मरीज,संख्या पहुंच गई 1392

वैशाली की महिला ने NMCH में तोड़ा दम, पटना 150 मरीजों के साथ बना नंबर 1 संक्रमित शहर.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना राज्य का सबसे ज्यादा संक्रमण वाली जगह बन गई है. पटना में आज कोरोना से एक महिला की मौत की खबर है. यह महिला वैशाली के जंदाहा के रहने वाली थी जिसे इलाज के लिए पटना के एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. महिला कैंसर से पीड़ित थी और कुछ दिन पहले की कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया था.बिहार में कोरोना से अबतक 9वीं मौत हो चुकी है. सबसे पहली मौत 22 मार्च को पटना के एम्स में मुंगेर के युवक की हुई थी.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दिन का तीसरा कोरोना अपडेट जारी किया गया है. जिसमें सबसे ज्यादा मामले बिहार के गोपालगंज से सामने आए हैं. जहां एक साथ कुल 22 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं बिहार के भागलपुर में 4 लोग में संक्रमण की पुष्टि हुई है. कटिहार में एक और अरवल जिले में 2 लोगों पॉजिटिव पाए गए हैं.स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक 29 नए संक्रमित मरीजों के साथ बिहार में कुल पॉजिटिव केस वर्कर 1392 पर पहुंच गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.