सिटी पोस्ट लाइव : सचिव, सूचना एवं जन-संर्पक अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। कोविड-19 से बचाव के लिए इसके उपायों के प्रेरित करने के साथ-साथ मास्क के प्रयोग का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सभी परिवारों एवं शहरी क्षेत्रों में जरुरतमंद परिवारों के बीच मास्क का वितरण किया गया है। लोगों से अपील करने के साथ-साथ जागरुकता अभियान चलाकर उन्हें मास्क का प्रयोग जरुर करने, नियमित अंतराल पर हैंडवॉश तथा सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अनुपम कुमार ने बताया कि 12 एयरलाइंस के माध्यम से 68 फ्लाईट के द्वारा कुल 12 देशों से बिहार में 9534 व्यक्ति आए हैं। जिन्हें गया में ही क्वारंटाइन किया गया, जिसमें से 2351 व्यक्ति पेड क्वारंटाइन सेंटर में तथा 7143 व्यक्ति सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में रहे हैं।
उन्होंने बताया कि राशनकार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों में नए राशन कार्ड का वितरण तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 23 लाख 35 हजार 895 नये राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं। अब तक 08 लाख 47 हजार 393 राशन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। 15 जुलाई तक सभी राशन कार्डों के वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 4 लाख 78 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत लगभग 09 करोड़ 59 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 277 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 8,488 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 74.09 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 546 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 7,930 सैंपल्स की जांच की गई है। बिहार में अब तक 2 लाख 51 हजार 97 सैंपल्स की जांच की गई है। वर्तमान में कोविड-19 के 2880 एक्टिव मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से मृत्यु के 4 मामले सामने आए हैं, जो कोरोना संक्रमण के अलावे अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे।
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोई कांड दर्ज नहीं किया गया है और कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। अब तक कुल 1कांड दर्ज हुए हैं और कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पिछले 24 घंटे में 644 वाहन जब्त किये गये हैं और 23 लाख 21 हजार 900 की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है। इस प्रकार अब तक कुल 2496 वाहन जब्त किए गए हैं और 81 लाख 5 हजार रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे है।