नक़ल से बाज नहीं आ रहे छात्र, इंटमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन 94 परीक्षार्थी निष्कासित.

City Post Live

नक़ल से बाज नहीं आ रहे छात्र, इंटमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन 94 परीक्षार्थी निष्कासित.

सीटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन पूरे राज्य में कदाचार के आरोप में 94 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार  दूसरे दिन मधेपुरा में सबसे ज्यादा 18 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है. रोहतास और सिवान में 9 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है.मधुबनी में 10, औरंगाबाद-7, नालंदा-5, पटना-5, नवादा-4, सारण-5, अरवल में 4 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है.

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के लिए इसबार विशेष तैयारी किये जाने का दावा किया था.छात्रों को चेतावनी भी दी गई थी. लेकिन छात्र नक़ल करने से बाज नहीं आये.नक़ल करते हुए 94 छात्र पकडे गए उन्हें परीक्षा से निष्काषित कर दिया गया.आनंद किशोर ने कहा है कि हर 25 छात्र पर एक पर्वेक्षक की तैनाती की गई है.हर जिला के DM और SP को नक़ल रोकने के लिए विशेष निगरानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

Share This Article