सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. मरनेवालों का आंकड़ा भी तेज रफ़्तार से बढ़ता जा रहा है. अबतक 49 मरीजों की जान चली गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार का पहला अपडेट जारी किया गया है. जिसमें 90 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी की हुई है.
स्वास्थ्य विभाग के तरफ से जारी अपडेट के अनुसार बिहार में 90 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही आंकड़ा बढ़कर 7380 पहुंच गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 49 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.सरकारी अस्पतालों में ईलाज में जो लापरवाही सामने आ रही है, वह तो और भी चिंता बढानेवाली है. NMCH के परिसर में एक कोरोना मरीज ने तड़प तड़प कर जान दे दी लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया.राज्य सरकार के एकमात्र कोरोना हॉस्पिटल का जब ये हाल है फिर दुसरे अस्पतालों का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.