सरिया फैक्ट्री में भट्‌टी के ब्लास्ट से 9 मजदूर घायल, एक की हालत गंभीर.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पटना के सबलपुर इलाके में आज सुबह 5 बजे उस समय हडकंप मच गया जब नील कमल सरिया फैक्ट्री में अचानक भट्‌टी ब्लास्ट कर गई. सरिया बनाने के लिए जिस भट्टी में रॉ मेटेरियल और स्क्रैप डाला जाता है, अचानक से वही भट्‌टी ब्लास्ट कर गई. पूरी तरह से गरम और जला हुआ स्क्रैप उन लोगों के शरीर पर गिरा, जो मजदूर उस वक्त फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे थे. इस हादसे में कुल 9 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए हैं.

घायल  मजदूरों को धनुकी मोड़ के पास स्थित अपोलो बर्न हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.आंशिकरूप से घायल 4 मजूदरों को नेशनल हाइवे पर पहाड़ी इलाके के पास स्थित स्टार हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. घायल हुए इन 9 मजदूरों में सबसे गंभीर हालत उपेंद्र प्रसाद की है. फैक्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी के अनुसार जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस दौरान उपेंद्र भट्‌टी के सबसे नजदीक थे. स्क्रैप और दूसरे रॉ मेटेरियल को वही भट्‌टी में डाल रहे थे. अचानक से तेज धमाके जैसी आवाज हुई थी.

सबलपुर का इलाका फतुहा के नदी थाना के तहत आता है. नदी थाने के थानेदार व सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र का कहना है कि इस घटना की जानकारी मीडिया से मिली.इसके बाद वो  खुद जांच करने पहुंच गए. काफी देर तक पुलिस की टीम फैक्ट्री के अंदर रही. थानेदार ने स्पष्ट किया कि अभी तक इस हादसे में किसी मजदूर की जान नहीं गई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है. सभी घायलों से पुलिस बयान लेगी. इसके बाद सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई करेगी. इस पूरे मामले में अब सवाल यह उठता है कि फैक्ट्री के बड़े अधिकारी या फिर मालिक की तरफ से हादसे की जानकारी पुलिस को क्यों नहीं दी गई? क्या ये लोग कुछ छिपाना चाहते थे?

Share This Article