लालू यादव के अस्पताल के दो डॉक्टर समेत 9 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड के जिस सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में लालू यादव का ईलाज चल रहा है, वहां के दो  दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर न्यूरो सर्जरी विभाग में और दूसरे पीजी डॉक्टर ईएनटी विभाग में कार्यरत हैं. इसके साथ ही न्यूरो सर्जरी विभाग की एक स्टाफ नर्स समेत 6 मरीज भी कोरोना संक्रमित पाये गए है. डॉक्टर, नर्स समेत 9 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद हड़कंप मच गया है.

मिली जानकारी के अनुसार दो डॉक्टर और एक नर्स के अलावा रिम्स के चार विभागों में भर्ती मरीजों में भी कोरोना वायरस मिला है. डेंगू वार्ड में तीन, मेडिसिन आईसीयू, ट्रॉमा सेंटर और शिशु सर्जरी विभाग में एक-एक मरीज संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही रिम्स के चारों विभागों में संक्रमण फैलने के खतरे से हड़कंप मच गया है. इसे लेकर प्रबंधन ने सभी विभागों को दिशा-निर्देश दिया है. जो मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उन्हें रिम्स के कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. अब सभी संक्रमित विभागों और उनसे लगे खास क्षेत्रों को सेनेटाइज किया जाएगा.

रिम्स निदेशक डॉ. डीके सिंह ने बताया कि राज्य के किसी अस्पताल में किसी डॉक्टर के संक्रमित होने का यह पहला मामला है. यह काफी चिंता का विषय है और अब सभी को काफी संभल कर चलना होगा. डॉक्टर और मरीजों के बीच जो सेवा की जो तय गाइडलाइन है उसका पूरी सख्ती से पालन करना होगा. मैनपावर की काफी कमी है. दूसरी ओर सभी डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ को पीपीई किट दिनभर पहन कर काम करने को नहीं कहा जा सकता. जब तक अस्पताल में सेंट्रल एसी सिस्टम नहीं होगा, इसे पहनकर काम करना मुमकिन नहीं है.

Share This Article