सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना में पीपा पुल पर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए एक पिकअप वैन गंगा नदी में जा गिरी. वहीं, इस हादसे में 9 लोगों ने अपना जान गंवाया. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि, यह घटना अत्यंत दुखद है. मैं इस घटना से मर्माहत हूं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का आदेश दिया है.
बता दें कि, पिकअप वैन एक शादी समारोह से लौट रही थी. जब यह गाड़ी पिपापुल पर पहुंची तभी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरी. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गयी. वहीं इस हादसे के बाद जेसीबी की मदद से किसी तरह करीब 9 शवों को निकाला गया. मौके पर गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच और लोगों को निकलने में जुट गयी. यह भी बता दें कि, पिकअप वैन पर एक ही परिवार के करीब 10 से 12 लोग सवार थे.