बिहार में एक साथ फिर मिले कोरोना के 88 मरीज, संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना संक्रमण की स्पीड लगातार तेज हो रही है। संक्रमितों की संख्या अब 10 हजार के पार चली गयी है। बिहार में आज कोरोना के 88 नये मरीज मिले हैं जिसके बाद बिहार में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10076 हो गयी है। आज औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, जमुई, कैमूर, किशनगंज, मधुबनी, मुंगेर, नवादा, सहरसा, शेखपुरा, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण और राजधानी पटना से संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

पटना के फतुहा, पटना शहर, बाढ़, बख्तियारपुर और पंडारक से 12 मरीज मिले हैं।बिहार में बीते मंगलवार को जहां रिकॉर्ड 370 नए मरीज मिले तो वहीं पिछले 24 घंटे में 170 संक्रमित ठीक भी हुए हैं.अब ठीक होने वालों की संख्या 7544 हो गई. राज्य में कुल 2400 से ज्यादा एक्टिव हैं. गौरतलब है कि मंगलवार को पांच और कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद महामारी से मरने वालों की संख्या 70 हो गई है.

बिहार सरकार के एक मंत्री, पूर्व सांसद के बाद अब कांग्रेस के एक विधायक भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.ये विधायक हैं औरंगाबाद के आनंद शंकर, विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंगलवार को 8231 सैंपल की जांच में विधायक समेत कुल 370 नए पॉजिटिव मिले थे.

Share This Article