सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में 15 जिलों के 78 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. चुनाव को लेकर पुरे राज्य में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और आज मतदान को लेकर इन 15 जिलों में भी चौकसी बरती जा रही है. इसी बीच महुआ में चुनाव के दिन ही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 21 किलो चांदी के साथ 800 ग्राम सोना भी बरामद किया गया है.
बरामदगी के बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. खबर की माने तो पुलिस ने वाहन को तेजी से जाते हुए देखा तो शक के आधार पर वाहन को रुकवाया और जब वाहन पर सवार लोगों को वाहन दिखाने के लिए बोला गया तो पहले वे नहीं माने लेकिन जब पुलिस के द्वारा दबाव बनाया गया तो वाहन से 21 किलो चांदी और 800 ग्राम सोना बरामद किया गया.
इस मामले के बाद पुलिस और भी चौकन्ना हो गयी है और चुनावी क्षेत्र में आवागमन करने वाले हर एक वाहन पर नजर बनाई हुई है, इसके साथ ही कार्रवाई जारी है.