8 हजार सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति की प्केरक्रिया शुरू, जल्द निकलेगा विज्ञापन.

City Post Live

8 हजार सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति की प्केरक्रिया शुरू, जल्द निकलेगा विज्ञापन.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में विश्वविद्यालयों के सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों पर नियुक्ति की कवायद शुरू हो गई है, राज्यपाल के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने नियुती की प्रक्रिया शुरू की है.सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए और नए नियम प्रावधान तैयार करने लिए एक उच्च स्तरीय कमिटी का गठन किया गया है. कमिटी विश्विद्यालय सेवा आयोग (UGC) के लिए सबसे पहले नई गाइडलाईन तय करेगी और मापदंड तैयार किया जाएगा.

राज्यपाल फागू चौहान ने कुछ दिन पहले सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक भी की थी और नए गाईडलाईन तय करने पर सहमति मांगी थी. गठित उच्चस्तरीय कमिटी में मगध विश्वविद्यालय के वीसी, मुंगेर के वीसी, पूर्णिया के वीसी शामिल हैं जो विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसरों के खाली पड़े पदों पर होने वाली नियुक्तियां को लेकर रूपरेखा तय करेंगे और अपनी राय भी देंगे.

राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कमिटी के जल्द नियम और मापदंड तय करने के बाद इसी माह फरवरी के अंतिम सप्ताह तक सहायक प्रोफेसर के खाली पड़े पदों पर विज्ञापन निकाला जा सकता है जिसको लेकर विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों से इस साल के 31 जनवरी तक की रिक्तियां भी मंगवा ली है. आयोग की मानें तो लगभग 8 हजार रिक्तियां के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा.

आयोग के अध्यक्ष राजवर्धन आजाद ने सभी सदस्यों को बतौर समय सीमा के भीतर बहाली करने में सहयोग देने की अपील भी की है. विज्ञापन निकाले जाने के बाद आवेदन ऑनलाइन तरीके से लिये जाएंगे जिसके लिए आयोग ने पोर्टल भी तैयार कर लिया है. गौरतलब है  कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में वर्षों से प्रोफेसरों की कमी है और विषयवार शिक्षक नहीं होने की वजह से पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है. अब तक सभी विश्वविद्यालयों में 30 प्रतिशत स्थायी प्रोफेसर और बाकि के गेस्ट लेक्चरर के भरोसे ही पढ़ाई चल रही है.

Share This Article