बगहा में भीषण सड़क हादसा, हाईवा-पिकअप की टक्कर में 8 लोगों की मौत, चार घायल
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में आज फिर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पश्चिम चम्पारण के बगहा में हाइवा और पिकअप में सीधी टक्कर हुई जिसमें 7 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई और बाद में इलाजरत एक व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि घटना में 7 लोग घायल हैं जिनकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उनका रामनगर पीएचसी ने प्राथमिक उपचार के बाद दो को बेतिया रेफर कर दिया. घटना रामनगर लौरिया मुख्य पथ पर हुई है. मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और स्थिति को संभालने में लग गई है.
बता दें शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में बेगूसराय से मंझौल की ओर जा रहे ट्रक ने 10 लोगों को रौंद दिया. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल. इस घटना में भोला पंडित, शंकर साहनी, केशो साहनी, कृष्णनंदन, ज्योति कुमारी, वैधनाथ सहनी,आशो साह, की मौत मौके पर हो गई, जबकि 3 लोगों को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. जाहिर है प्रदेश में पिछले दो दिनों में अबतक 15 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है. ऐसे में एक बार दिर रफ़्तार के कहर को मरने वाले लोगों के परिजन दोषी ठहरा रहे हैं.