बिहार के 8 IAS अधिकारियों को मिली प्रोन्नति, 2 जिलों के DM को भी मिला प्रोमोशन.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के 8 आईएएस अधिकारियों को प्रोमोशन मिला है.इस सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 2 जिलों के डीएम को भी प्रोमोशन मिला है.जिन अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है उनमें पर्यटन विभाग के अपर सचिव प्रदीप कुमार, नगर विकास विभाग के अपर सचिव अभय राज, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग के निदेशक मिथिलेश कुमार, बिहार राज्य खाद्य निगम के मुख्य महाप्रबंधक विवेकानंद, गोपालगंज डीएम अरशद अजीज, लखीसराय के डीएम सुभेंद्र कुमार चौधरी, पंचायती राज विभाग के अपर सचिव हरेंद्र नाथ दुबे और आपदा प्रबंधन विभाग के उप सचिव श्याम बिहारी मीणा को प्रोन्नति का लाभ दिया गया है.
जिन अधिकारियों को प्रोमोशन मिला है अब उनका तबादला हो सकता है.गौरतलब है कि गोपालगंज डीएम अरशद अजीज, लखीसराय के डीएम सुभेंद्र कुमार चौधरी को इस प्रोमोशन के बाद दूसरी जिम्मेवारी मिल सकती है.सूत्रों के अनुसार एकबार बड़े पैमाने पर IAS और IPS अधिकारियों का तबादला करने की तैयारी चल रही है.कई जिलों के डीएम और एसपी भी बदल सकते हैं.