सिटी पोस्ट लाइव : धनबाद जिले के हृदयस्थली बैंक मोड में इन दिनों अपराधियों का तांडव जारी है। हत्या, लूट और चोरी-डकैती जैसी घटनाएं आम हो चुकी है। पुलिस घटना के बाद जांच की बात कह कर मामले को ठंडा करती है। लेकिन अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि शनिवार को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के भीड़ भरे बाजार में थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित राज कमल मेन्शन में घुसकर एक जेवर दुकान में डाका डाल कर आराम से चलते बने। जबकि ताज्जुब की बात यह है मार्केट से 10 कदम की दूरी पर बैंक मोड़ थाना है। ऐसे में थाना के आसपास भी व्यवसायी सुरक्षित नहीं दिख रहे हैं। बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के राज कमल मेनशन स्थित जेवर हाउस प्रतिष्ठान में शनिवार को दिनदहाड़े 10.30 बजे 8 अपराधियों ने घुसकर बंदूक की नोक पर लाखों की डकैती की और फरार हो गए।
मौके पर लोगों ने बताया कि प्रतिष्ठान को थोड़ी देर पहले खोल कर साफ-सफाई शुरू ही किया था। उसी वक्त सात-आठ लोग हेलमेट पहने और सब्जी के झोले के साथ मार्केट में प्रवेश कर गए। उसके बाद जेवर हाउस नामक प्रतिष्ठान में घुसकर गन पॉइंट पर दुकानदार को कब्जे में लिया। विरोध करने पर रिवाल्वर के बट से मारकर एक व्यक्ति का सिर फोड़ा। उसके बाद दुकान में रखे लाखो रुपये मूल्य के गहने और नगद को लेकर आराम से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर जिले के एसएसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर जांच में जूट गए। हालांकि अपराधियों का वीडियो फुटेज मिल गया है। जिसे पुलिस खंगालने में व्यस्त है। परंतु देखना यह है कि बैंक मोड़ थाना क्षेत्र जो इन दिनों अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट बनता जा रहा है, वहां अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन क्या कर पाती है। मालूम हो कि 1 माह पहले ही बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अपराधियों ने भरे बाजार में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर आराम से फरार हो गए थे। ऐसे में बैंक मोड में व्यवसायी काफी दहशत में है।