नवादा में ठनका गिरने से आठ बच्चों की मौत, दर्जनों बच्चे घायल
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नवादा जिले में बिजली गिरने से 8 बच्चों की मौत हो गई. जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के धानपुर गांव मुसहरी में बिजली गिरने से 8 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.खबर के अनुसार बिहार के नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के धानपुर गांव मुसहरी में बिजली गिरने से 8 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. घटनास्थल पर मौजूद दर्जनों लोग घायल हो गए. सभी बच्चे पीपल के पेड़ के नीचे खेल रहे थे.
जैसे ठनका गिराने से बच्चों की मौत की खबर ईलाके में फैली सैकड़ों लोग वहां पहुँच गए. स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को तुरत स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया.इस दुर्घटना के बाद ईलाके में अफरा तफरी का माहौल मच गया. जिनके बच्चे घर से बाहर थे, इस दुर्घटना में उनके शिकार होने की आशंका से उनकी धडकनें तेज हो गईं. देखते ही देखते पुरे ईलाके में मातम का माहौल कायम हो गया..