78 नर्सिंग संस्थानों को देना होगा दो दिन में स्पष्टीकरण, नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल अक्सर खुलती ही रहती है. सरकार के लाख दावे महज एक मजाक सा लगता है. जिसके पीछे सरकार के आदेश का अनुपाल भी नहीं करना कहा जा सकता है. ऐसे में अब सरकार इसे बर्दास्त करने के मूड में बिल्कुल नहीं है.  राज्य के छह दर्जन नर्सिंग संस्थान सरकार के आदेश का अनुपाल नहीं कर रहे हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य निदेशालय ने पिछले तीन साल में सातवीं बार आदेश जारी कर नर्सिंग संस्थान चला रहे संचालकों से स्पष्टीकरण मांगा है. इस बार निदेशालय ने कहा है कि अगर विभागीय आदेशों का अनुपालन नहीं किया गया तो नर्सिंग संस्थानों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

नर्सिंग संस्थानों को निदेशक प्रमुख डॉ. नवीन चंद्र प्रसाद की ओर से पत्र भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार नर्सिंग शिक्षा में गुणात्मक सुधार की दिशा में आवश्यक कार्रवाई कर रही है.  निदेशालय की ओर से पहले भी इस बाबत नर्सिंग संस्थानों को पत्र भेजा गया है। इसके तहत संस्थानों को अपनी वेबसाइट तैयार करनी है। वेबसाइट पर ही नर्सिंग संस्थानों में नामांकित व उत्तीर्ण वर्षवार प्रशिक्षणार्थियों, शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मी, स्कूल व संचालक या ट्रस्ट व सोसाइटी का नाम अपलोड करना है। साथ ही यह भी जानकारी देनी है कि उक्त भवनों में नर्सिंग पाठ्यक्रमों के अलावा कोई अन्य पाठ्यक्रम संचालित है या नहीं।

Share This Article