इंटर की परीक्षा के पहले दिन 4 मुन्ना भाई के साथ 74 नकलची गिरफ्तार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड की इंटर की चल रही परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.परीक्षा के पहले दिन ही 74 मुन्ना भाई दबोचे गये हैं.चौकसी के बाद भी मुन्ना भाई नकल के लिए परीक्षा सेंटर पर पहुंच गए लेकिन चौकसी के कारण पकडे गये.सुपौल में दो,जहानाबाद और नालंदा में एक एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया है. 74 नकलचियों को भी पकड़ा गया है. 4 साल में बिहार बोर्ड की तस्वीर काफी बदल गई है. नकल और टॉपरों को लेकर सुर्खियों में रहने वाला बिहार बोर्ड इन दिनों सख्ती को लेकर चर्चा में है. इंटर मीडिएट एग्जाम के पहले ही दिन को 4 मुन्ना भाई और 74 नकलची के पकड़े जाने से हडकंप मचा हुआ है.

बिहार बोर्ड परीक्षा में एग्जाम के पहले दिन मंगलवार को जिन 74 नकलचियों को पकड़कर निष्कासित किया है उसमें मधेपुरा में 9, सुपौल में 4, भागलपुर में 4, सीवान में एक, नालंदा में 11, खगड़िया में एक, सहरसा में दो, नवादा में एक, जमुई में 17, सारण में 5, बांका में एक, वैशाली में 5, मधुबनी में एक, भोजपुर में 9, रोहतास में एक और गया में दो नकलचियों को पकड़कर निष्कासित किया गया है। यह कार्रवाई राज्य के 1,471 परीक्षा केन्द्रों पर इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के पहले दिन प्रथम पाली में गणित और द्वितीय पाली में हिन्दी विषय की परीक्षा के दौरान हुई है.

2 फरवरी बुधवार को इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के दूसरे दिन कल प्रथम पाली में साढ़े 9 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों के लिए भौतिकी ( Physics ) विषय की परीक्षा होगी, इसी प्रकार द्वितीय पाली में 1:45 बजे दोपहर से शाम 5 बजे तक कला संकाय तथा Vocational Course के परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी ( English ) विषय की परीक्षा हो रही है.

Share This Article