सिटी पोस्ट लाइव : अनलॉक 1 के पहले दिन ही बिहार में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3945 पर पहुंच गई है.स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक पटना के कंकड़बाग इलाके में कोरोना ने एंट्री मार दी है.कटिहार, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान गोपालगंज, लखीसराय और वैशाली जिले हैं जहां पर एक साथ संक्रमण की पुष्टि हुई है.
उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 138 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3945 हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि राज्य में अब तक 1741 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक खगड़िया में 3, बेगूसराय, भोजपुर, पटना, वैशाली और सीवान में 2-2 जबकि मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, नालंदा, समस्तीपुर, भागलपुर, सारण और जहानाबाद जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.