बिहार में तूफ़ान में 7 लोगों की मौत, सरकार देगी 4 लाख का मुआवजा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) ने बिहार में भी तबाही मचाई. सूबे के कई इलाकों में तेज बारिश की वजह से  कई नदियों का जल स्तर भी तेजी से बढ़ गया है. दिनों से हो रही बारिश की वजह से कई जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. सड़कों से लेकर घरों में पानी घुस गया है. बारिस का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है. यास तूफान की वजह से अब तक बिहार में 7 लोगों मौत हो गई है. दरभंगा, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, गया, पटना और भोजपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. इसके साथ ही  मरने वाले के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया है.

बिहार की राजधानी पटना में पिछले करीब 20 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. राजधानी के लालजी टोला राजबंशी नगर के कई इलाकों में जल जमा हो गया है, लोगों को घरों से निकलने में काफी परेशानी हो रही है. कई निचले इलाकों में घरों में भी पानी चला गया है. बेतरह हुई बारिश की वजह से सरकार की सारी तैयारियां नाकाफी पड़ गई हैं.पटना के पत्रकार नगर, हनुमान नगर सहित आसपास के कई मोहल्लों में जलजमाव हो गया है.

 यास के कारण राजधानी सहित राज्य भर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. यास का असर हवाई, रेल और सड़क मार्ग पर भी हुआ है. राजधानी में कई जगह तेज हवा से पेड़ों के टूटकर गिरने से भी यातायात बाधित हुआ है.भारी बारिश होने के कारण गया  जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के अंदर पानी भर गया. यहां का ईएनटी वार्ड बारिश के पानी से तर हो गया. यह वार्ड म्यूकोर्मिकोसिस के मरीजों के इलाज के लिए वार्ड तैयार किया गया था. सफाई कर्मचारियों के पर्यवेक्षक का कहना है कि पानी को बाहर निकालकर सफाई कार्य तेज कर दिया गया है.

Share This Article