दिल्ली-पटना फ्लाइट में 69 यात्रियों के संपर्क में आया था संक्रमित, DM ने 19 जिलों को भेजा अलर्ट

City Post Live

दिल्ली-पटना फ्लाइट में 69 यात्रियों के संपर्क में आया था संक्रमित, DM ने 19 जिलों को भेजा अलर्ट

सिटी पोस्ट लाइव : 22मार्च को हवाई जहाज से दिल्ली से पटना आनेवाले लोग खतरे में हैं.उनके कोरोना से संक्रमित होने का खतरा है. खासतौर पर उन लोगों के संक्रमित होने का ज्यादा खतरा है जिन्होंने विमान संख्या 6E 738 से दिल्ली से पटना तक की थी यात्रा की थी.दरअसल, नालन्दा का कोरोना पॉजिटिव मरीज इसी जहाज से पटना आया था.पटना के  जिलाधिकारी कुमार रवि ने बिहार के 19 जिलों के डीएम को पत्र लिखकर अलर्ट किया है. इसमें डीएम ने लिखा है कि कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए नालंदा के एक शख्स ने 22 मार्च को विमान संख्या 6E 738 से दिल्ली से पटना तक की थी यात्रा की थी. इस दौरान उसके संपर्क में विमान के 69 यात्री आए थे, जिन्हें क्वारंटाइन किया जाए. इस पत्र में उस विमान से सफर करने वाले 69 यात्रियों की सूची भी है, जिसमें उनका मोबाइल नंबर, नाम और पता भी है.

पटना डीएम द्वारा लिखे गए पत्र के अनुसार, भागलपुर के 11, समस्तीपुर के तीन, मुजफ्फरपुर के सात, नवादा के एक, सीवान के तीन, सुपौल के एक, मोतिहारी के 15, भोजपुर के चार, सीतामढ़ी के छह, बेगूसराय के तीन, सहरसा के चार, दरभंगा के तीन, गया, नालंदा, रोहतास, औरंगाबाद, बांका, पश्चिम चंपारण के एक-एक और छपरा के दो यात्री युवक के साथ थे. इस बीच खबर है कि सूची उपलब्ध होने के बाद सभी 69 यात्रियों को होम क्वारंटाइन करा दिया गया है.

मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली का रहने वाला एक युवक उसी कोरोना पॉजिटिव यात्री की बगल वाली सीट पर यात्रा कर रहा था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसकेएमसीएच में उसका सैंपल भी लिया है. हालांकि, गुरुवार की देर शाम तक उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आयी थी. मुजफ्फरपुर के जिन सात यात्रियों ने विमान से यात्रा की थी, उनमें चार शहर के ब्रह्मपुरा, एक मिठनपुरा, एक मुसहरी और एक सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

Share This Article