सिटी पोस्ट लाइव : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इस बार अभ्यर्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अब दो-तीन दिनों तक इंतजार नहीं करना होगा बल्कि एक घंटे में ही रजिस्ट्रेशन, भुगतान और फॉर्म भरने प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।हालांकि अभ्यर्थियों को इस पूरी प्रकिया में विशेष सावधानी भी बरतनी होगी।
इस बाबत आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने रविवार को अधिसूचना जारी कर दी है। अब प्रारंभिक परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन करने के समय ही रजिस्ट्रेशन तथा आवेदन भरने की प्रक्रिया एक साथ पूरी की जा सकती है। अब तक यह दोनों प्रक्रिया अलग-अलग करनी होती थी। अधिक जानकारी के लिए छात्र https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं। या इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।
परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अब तक रजिस्ट्रेशन, भुगतान व फॉर्म भरने में कम से कम दो से तीन दिन लगते थे। अब एक घंटे में ही रजिस्ट्रेशन, भुगतान और फॉर्म भरने प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को आनलाइन आवेदन फॉर्म पूरी तरह सबमिट करने से पूर्व एक बार प्रिंट कर जरूर देख लेना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की त्रुटि होने पर उसे सुधार किया जा सकता है।
आवेदन करने के अंतिम दिन के 10 दिनों के बाद तक इस बार गलती सुधार का आप्शन दिया जाएगा। इसके बाद त्रुटि सुधार करने का कोई आप्शन नहीं मिलेगा। यहीं नहीं इस वर्ष एक से अधिक आवेदन करने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी भी रद कर दी जाएगी। वह इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।