सिटी पोस्ट लाइव : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं प्रतियोगिता परीक्षा के नाटिफिकेशन की तारीख बदल दी है। अब 20 सितंबर तक नाटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके तहत सामान्य प्रशासन की ओर से 503 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आयोग ने परीक्षा को लेकर तैयारी कर ली है। 12 दिसंबर को परीक्षा ली जाएगी।
बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 67वीं के लिए एक हफ्ते के अंदर रिक्ति आ जाएगी। 67वीं बीपीएससी प्रांरभिक प्रतियोगिता परीक्षा में ग्रामीण विकास पदाधिकारी के सबसे अधिक 133 पद हैं। वहीं नगर कार्यपालक पदाधिकारी के 110 पद और बिहार प्रशासनिक सेवा के 88 पद शामिल हैं।उन्होंने बताया कि फार्म भरने की अंतिम तिथि या पीटी परीक्षा तक कोई भी विभाग के द्वारा अधियाचना आती है तो इस वैकेंसी में उसे जोड़ा जा सकता है।
आपको बता दें कि 67वीं बीपीएससी में ग्रामीण विकास पदाधिकारी 133, नगर कार्यपालक पदाधिकारी 110, बिहार प्रशासनिक सेवा 88, योजना विभाग में सहायक निदेशक 52, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी 18, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा 12, राजस्व पदाधिकारी 36, सहायक कर आयुक्त 21, बिहार शिक्षा सेवा 12, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी 5, आपूर्ति निरीक्षक 4, सीडीपीओ 4, निर्वाचन पदाधिकारी 4, नियोजन पदाधिकारी 2 और श्रम अधीक्षक के दो पद शामिल हैं।