7857 लाइसेंसी हथियारों में 6547 हथियार जमा, 33 को महत्वपूर्ण औऱ 186 हथियारों के लाइसेंस कैंसिल

City Post Live

7857 लाइसेंसी हथियारों में 6547 हथियार जमा, 33 को महत्वपूर्ण औऱ 186 हथियारों के लाइसेंस कैंसिल

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल 7857 लाइसेंसी हथियारों में 6547 हथियार जमा कराए गए, जबकि 33 को महत्वपूर्ण औऱ 186 हथियारों के लाइसेंस कैंसिल किए गए। इसके तहत बोकारो में 1137 लाइसेंसी हथियारों में 774 जमा हुए और 65 का लाइसेंस कैंसिल किया गया। चतरा में 257 लाइसेंसी हथियारों में से 256 जमा हुए। गिरिडीह में 824 लाइसेंसी हथियारों में से 631 जमा औऱ 2 को इंपांडेड किया गया। हजारीबाग जिले में कुल 989 लाइसेंसी हथियारों में से 915 जमा कराए गए, वहीं 26 इंपांडेड और 62 का लाइसेंस रद्द किया गया। कोडरमा जिले में 330 लाइसेंसी हथियारों में से 321 जमा हुए। रामगढ़ जिले में 282 लाइसेंसी हथियारो में से 265 जमा और 1 इंपांडेड किया गया। रांची जिले में 3260 लाइसेंसी हथियारों में से 2705 जमा कराए गए और 2 इंपांडेड और 59 का लाइसेंस कैंसिल किया गया। सरायकेला जिले में भी 778 लाइसेंसी हथियारों में 6547 जमा कराए गए वहीं 33 इंपांडेड और 186 का लाइसेंस कैंसिल किया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी चौबे ने बताया कि तीसरे चऱण के चुनाव को लेकर 3751 गैर जमानती वारंटों  में से 2377 का तामिला किया गया, जबकि 167 लंबित हैं। जिलों के लिहाज से देखें तो बोकारो में 757 गैर जमानती वारंटों का तामिला व 32 लंबित, चतरा जिले में 461 गैर जमानती वारंटों का तामिला औऱ 24 लंबित, गिरिडीह जिले में 310 गैर जमानती वारंटों का तामिला और 16 लंबित, हजारीबाग जिले में 318 गैर जमानती वारंटों का तामिला और 15 लंबित, कोडरमा जिले में 74 गैर जमानती वारंटों का तामिला और एक भी लंबित नहीं, रामगढ़ जिले में 112 गैर जमानती वारंटों का तामिला और 15 लंबित, रांची जिले में 1535 गैर जमानती वारंटों का तामिला और 33 लंबित औऱ सरायकेला में 184 गैर जमानती वारंटों का तामिला किया गया जबकि 32 लंबित है।

Share This Article