‘ट्री मैन’ के नाम से जाने जाते हैं 65 साल के सुनील, अब तक लगा चुके हैं 5 हजार से अधिक पेड़
सिटी पोस्ट लाइवः कहते हैं दुनिया में दीवानों की कमी नहीं है। अलग-अलग चीजों को लेकर लोगों में जो दीवानगी पलती है कई बार वो एक दिलचस्प खबर बन जाती है। अब 65 साल के सुनील कुमार सिन्हा को हीं ले लीजिए पेड़ों और पर्यावरण को लेकर जिनकी दीवानगी की वजह से उन्हें देश अब ट्रीमैन के नाम से जानता है। बिहार सरकार भी जल-जीवन हरियाली योजना को चलाकर लोगों को जागरुक कर रही है लेकिन इन सब के बीच जमुई जिले के एक गांव में एसा शख्स भी है जिसे पेड़-पौधों से ही प्यार है.
ये शख्स बीते चार दशकों से पौधे और पेड़ से प्यार करता है. खेती से लगाव रखने वाले इस शख्स के कारण जहां गांव मे हरियाली है तो वहीं दूसरे लोग भी प्रेरित हो रहे हैं.65 साल के किसान सुनील ने अपने जीवन मे लगभग 5 हजार पेड़ लगाए हैं जिनकी देखभाल वो खुद करते हैं. जमुई जिले के खैरा प्रखंड के अमारी पंचायत के धरमपुर गांव के सुनील कुमार सिन्हा पूरे इलाके में चर्चित हैं और मशहूर हैं. कारण है पौधों से प्यार और पेड़ लगाने की अपनी खुद की धुन. बचपन से ही खेती से लगाव रखने वाले इस बुजुर्ग ने उस आदत को आज भी नहीं बदला. इसका परिणाम है कि वो 5 एकड की जमीन पर लगभग 5 हजार पेड़ लगा चुके हैं.
लगभग 40 साल से पौधारोपण करने की सोच के कारण धरमपुर गांव आज पूरा हरा-भरा दिखता है. गांव के लोग सुबह-शाम हरियाली को देख प्रसन्न हो जाते हैं. पेड़ से प्यार करने वाले इस शख्स ने न सिर्फ अपनी जमीन पर ही पौधारोपण किया है बल्कि गांव आने वाली सड़क पर भी उन्होंने पौधारोपण कर राहगीरों को पेड़ की छांव दी है.