पटना एयरपोर्ट से उड़ेंगे 6 नए विमान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: इस बार ठंड को लेकर पटना एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने 50 जोड़ी हवाई विमानों के संचालन का शेड्यूल जारी कर दिया है. राजधानी पटना के एयरपोर्ट से 3 बजे से रात 12 बजे तक विमानों का परिचालन होगा. इसके साथ ही ठंड के मौसम को देखते हुए उचित सेवा के साथ-साथ विमानों के उड़ान के लिए विशेष सुविधा भी दी गयी है.

खबर के मुताबिक पटना एयरपोर्ट से विंटर सीजन में 20 जोड़ी विमान इंडिगो के, 16 जोड़ी विमान स्पाइस जेट के, और 8 जोड़ी गो एयर के उड़ेंगे. इसके अलावा एयर इंडिया की 4 जोड़ी विमानों ,विस्तारा की 2 जोड़ी विमानों का संचालन किया जाएगा.

विंटर सीजन में 6 नई फ़्लाइट भी शुरू हो रही हैं जिनमे बेंगलुरु के लिए रात 11 बजकर 45 मिनट में विमान सेवा शामिल है. पटना एयरपोर्ट से 6 नए विमानों में इंडिगो 6e 761/762 मुंबई पटना के लिए जो सुबह 3 बजे आएगी और 3 बजकर 45 में प्रस्थान होगी, जबकि इंडिगो 6e 2763/2764 दिल्ली पटना दिन के 12 बजकर 35 मिनट में आएगी और 1 बजकर 05 मिनट में प्रस्थान होगी.

इसके साथ ही सूत्रों के मुताबिक, स्पाइस जेट की विमान sg757/756 पुणे पटना दिन के 1 बजकर 30 मिनट में आएगी और 2 बजकर 5 मिनट में प्रस्थान करेगी. हैदराबाद के लिए  कोलकाता होते हुए गो एयर की विमान g8 515/515 दिन के ढाई बजे आएगी और 3 बजे प्रस्थान करेगी।वही गो एयर की ही दिल्ली पटना g8 150/158 दिन के 3 बजकर 40 मिनट में आएगी और 4 बजकर 20 मिनट में प्रस्थान होगी, जबकि बेंगलुरु के लिए इंडिगो विमान 6e 792/793 रात के 10 बजकर 45 मिनट में आएगी सुर 11 बजकर 15 मिनट में प्रस्थान करेगी. इस तरह पटना एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा ठंड के मौसम को देखते हुए उचित व्यवस्था के साथ विमानों का शेड्यूल जारी किया गया है.

Share This Article