सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शिक्षक नियोजन (Bihar Teachers Job) को लेकर दलाल सक्रीय हो गए हैं. अभी मेधा सूची तैयार की जा रही है और उस सूचि में नाम डलवाने के नाम पर दलाल सक्रीय हो गए हैं. कई अभ्यर्थियों ने सिटी पोस्ट लाइव से शिकायत की है कि दलाल उन्हें फोन मेरिट लिस्ट में नाम डलवाने के नाम पर मोटी रकम की मांग कर रहे हैं. एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल है जिसमे मधेपुरा के बिहारीगंज प्रखंड नियोजन इकाई का एक दलाल (Broker) फोन कर पैसे की मांग कर रहा है. अभ्यर्थी के पास फोन करते ही भरोसा दिला रहा है कि 6 लाख रुपये देने में वह मेरिट लिस्ट में नाम डलवा देगा.
दलाल द्वारा शुरुआत में 1 लाख की मांग की जा रही है. फोन करने वाले शख्श ने अपना नाम देवेश बताते हुए अपने आपको नियोजन इकाई में काम कर रहे एक अधिकारी का भाई बता रहा है.वह दावा कर रहा है कि हर फाइल उसके हाथ में होती है. वह ये भी बता रहा है कि अधिक प्रतिशत वाले को वह कैसे पीछे कर सकता है. कम प्रतिशत वाले को ये पैसे लेकर मेरिट लिस्ट में जगह दे सकता है. इसके मुताबिक इस खेल में नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारी शामिल हैं जिन्हें पैसे देना पड़ता है.
दलाल का दावा है कि सेटिंग के बाद नौकरी दिलाने के बाद कोई खतरा नहीं है क्योंकि वह कागजात में हेरफेर कर ऐसा मजबूत बना देगा कि आगे कोई उसे पकड़ नहीं पायेगा.सवाल ये है कि अगर ये अधिकारी का भाई है तो फिर ये किस हैसियत से नियोजन इकाई का काम देखता है. इसके हाथ अभ्यर्थियों के कागजात कैसे लग जाते हैं.गौरतलब है कि सोमवार को ही क्लास 1 से 5 तक के शिक्षकों लिए मेधा सूची एनआईसी के वेबसाइट पर अपलोड होनेवाला है और इस बीच इस तरह का माफिया अभ्यर्थियों को चूना लगाने में लगाने में लगा है.