जमुई में भीषण सड़क दुर्घटना, इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना इलाके के लाहिला गांव के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. इस सड़क दुर्घटना में 6 लोग मारे गए हैं. सिटी पोस्ट लाइव संवाददाता अशोक के अनुसार एक स्विफ्ट डिजायर कार और हाईवा की टक्कर में  6 लोगो की मौत हो गई है. मरनेवाले सभी कार पर सवार थे. मृतकों में 4 महिलाएं और दो पुरुष शामिल है. सभी मृतक अर्चना कुमारी नाम की महिला के प्रसव के बाद इलाज के लिए जमुई के सिकन्दरा आ रहे थे. पुलिस के अनुसार सभी मृतक लखीसराय जिले के तरहारी गांव के एक ही परिवार के 4 सदस्य थे और बाकी 2 पडोसी थे.

मृतकों में 3 लोग अर्चना कुमारी, निवास पांडेय और सावित्री देवी एक ही घर के थे जब कि दो लोग पड़ोसी है. इस दुर्घटना के बाद कोहराम मच गया. स्थानी लोग मदद के लिए दौड़ पड़े. कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला लेकिन उनमे से कोई भी जिन्दा और सही सलामत नहीं निकला. मृतकों के नाम सावित्री देवी, अर्चना कुमारी, सिमा देवी, आशा कार्यकर्ता अंजना कुमारी जो संजय साव की पत्नी बताई गई है, विपुल कुमार,निवास पांडेय शामिल है.

पुलिस के अनुसार लखीसराय जिले के तरहारी गांव की अर्चना कुमारी ने बेटी को जन्म दिया था. जच्चा और बच्चा के इलाज के लिए स्विफ्ट कार से सिकन्दरा आ रहे थे. सिकन्दरा आने के दौरान हाईवा और स्विफ्ट की आमने सामने हुई टक्कर में सभी की मौत हो गई. मृतक विपुल कुमार के बड़े भाई आदित्य सिंह ने बताया कि  वो गाड़ी चलाकर इलाज के लिए महिला और उसके परिजनों को गांव से सिकन्दरा ला रहा था. अचानक संतुलन खो दिया और चार सड़क के किनारे खड़े हाईवा से कार टकरा गई.

Share This Article