सिटी पोस्ट लाइव : बिहार ने कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) के मामले में सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. बिहार (Bihar) ने अक्टूबर माह से पहले ही छह करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार कर लिया है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) का लक्ष्य दिसंबर तक आठ करोड़ का आंकड़ा पार करना है.स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वैक्सीनेशन प्रोग्राम (Vaccination Programme) के तहत राज्य में 15 हजार केंद्रों पर 50 हजार से ज्यादा कर्मी लगातार इस अभियान को सफल बनाने में जुटे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य की जनता और स्वास्थ्यकर्मियों को बिहार में छह करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार करने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए बड़ी चुनौतियां थी. एक तरफ भ्रम की स्थिति तो दूसरी तरफ बाढ़ जैसी आपदा. लेकिन इसके बावजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने संकल्पित होकर वैक्सीन लगाने का काम किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब दिसंबर तक राज्य में आठ करोड़ से ज्यादा लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य है.टीकाकरण में सफलता की वजह से बिहार में कोरोना के संक्रमण का खतरा कम तो हुआ है लेकिन पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है.