वाह रे सरकार ! गड्ढों में डूबकर छपरा में 6 बच्चों की हो गई है मौत
सिटी पोस्ट लाइव : भीषण बारिश से बिहार में बाढ़ का खतरा तो मंडरा ही रहा है लेकिन इस बीच छपरा से एक बड़ी खबर आई है. छपरा में गढ़े में डूबकर 6 बच्चों की मौत हो गई है.शुक्रवार सुबह से अब तक 6 बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो जाने की खबर है.इसुआपुर के उसरी गांव में एक साथ 3 बच्चों की बरसाती पानी में डूबने से जान चली गई.
बताया जा रहा है कि उसरी कला गांव में चिमनी ईंट भट्ठे के लिये मिट्टी कटाव से बने गड्ढे के पानी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई. मृतकों में उसुरी के विशाल, धनु कुमार व प्रियांशु कुमार के नाम शामिल हैं. बच्चों के शव को पुलिस ने बरामद कर लिए हैं, वहीं डीएम के आदेश पर इसुआपुर के सीओ मौके पर कैंप कर रहे हैं.
गौरतलब है कि पूर्व सदर प्रखंड के जमुना मुसहरी गांव में दो बच्चियों की मौत बरसात के पानी में डूबने से हो गई. वहीं इसुआपुर में ही एक अन्य घटना में एक बच्चे की मौत हो गई. छपरा में पिछले 5 दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण कई जगह गड्ढों में पानी भर गया है. इनमें बच्चे खेलने के लिए जा रहे हैं और हादसे का शिकार हो रहे हैं. जाहिर है ये प्रशासनिक लापरवाही का मामला है.अवैध रूप से मिट्टी खनन के बाद बने गड्ढे बच्चों की कब्रगाह बनते जा रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है.