पटना : पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए बिहटा एवं दुल्हीनबाज़ार में पहले दिन 597 लोगों ने भरा नांमकन पर्चा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पंचायत चुनाव 2021 के चौथे चरण में होने वाले चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शनिवार से पटना जिले के बिहटा एवं दुल्हीनबाज़ार प्रखंड मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ। जहां पहले दिन बिहटा प्रखण्ड मुख्यालय में चल रहे नामांकन का जायजा लेने खुद दानापुर एसडीएम विक्रम वीरकर एवं एएसपी सैयद इमरान मसूद प्रखंड मुख्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने सबसे पहले प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए नामांकन स्थल का जायजा लिया साथ ही साथ स्थानीय निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ नामांकन को लेकर चर्चा भी की। वही प्रखंड मुख्यालय में कुल 5 पदों के लिए नामांकन हो रहा जिसमें मुखिया ,सरपंच, ग्राम कचहरी पंच, वार्ड सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य शामिल है।

वही पहले दिन नेउरा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य आशा देवी , पैनाल पंचायत से मुखिया पद के लिए रीना देवी मूसेपुर पंचायत से मुखिया पद हेतु फुलवंती देवी ,संतोष कुमार के अलावा कई लोगो अपना नामंकन दाखिल किया। पहले दिन काफी संख्या में लोग प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया वही भीड़ बढ़ने के कारण प्रखंड ओ जाने वाली सड़कें काफी व्यस्त थी जिसके कारण गाड़ियों को आने जाने में काफी समस्या हो रही थी।

दूसरी ओर दुल्हीनबाज़ार प्रखण्ड में 14 पंचायत में होने वाले चौथे चरण में चुनाव को लेकर नामांकन शुरू हुआ जहाँ पहले दिन काफी संख्या में नामांकन करने प्रत्याशियों के साथ-साथ समर्थकों लोगों की भीड़ देखी गई । इधर भीड़ को बढ़ते देख खुद प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह प्रखंड मुख्यालय के बाहर नियंत्रण करते दिखे । वही पहले दिन नामांकन का जायजा लेने पालीगंज अनुमंडल के डीएसपी अवधेश कुमार दीक्षित एवं दुल्हीनबाज़ार थानाअध्यक्ष अशोक कुमार एवं रानितलाब थानाध्यक्ष विमलेश कुमार सभी दल बल के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंचे।

इस संबंध में दुल्हीनबाज़ार के प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि चौथे चरण में प्रखंड में चुनाव होने वाले हैं जिसकी नामांकन शुरू हो चुका है वही पहले दिन कुल 284 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया जिसमें पंचायत समिति सदस्य 21, मुखिया 20, ग्राम पंचायत सदस्य का 166, ग्राम कचहरी सरपंच 18, ग्राम कचहरी पंच 59 है साथ ही 284 में से महिलाओं की संख्या 161 जबकि पुरुष की संख्या 123 है। पहला दिन काफी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। हालांकि प्रखंड मुख्यालय के बाहर भीड़ थोड़ी बड़ी लेकिन प्रशासन की तरफ से भीड़ को नियंत्रण किया गया।

आपको पता तो चले कि बिहार पंचायत चुनाव 2021 के चौथे चरण में बिहटा एवं दुल्हीनबाज़ार प्रखंड में चुनाव होने वाले हैं जिसके नामंकन की प्रक्रिया 25 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक होगी । वही इस संबंध में बिहटा प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल आनंद ने कहा कि चौथे चरण में प्रखंड में चुनाव होने वाले हैं जिसकी नामांकन शुरू हो चुका है वही पहले दिन कुल 313 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया जिसमें पंचायत समिति सदस्य 34, मुखिया 34, ग्राम पंचायत सदस्य का 183, ग्राम कचहरी सरपंच 19, ग्राम कचहरी पंच 43 है साथ ही 313 में से महिलाओं की संख्या 156 जबकि पुरुष की संख्या 157 है। पहला दिन काफी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

पटना से निशांत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article