सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना की तीसरी लहर देश में शुरू हो चुकी है. कई राज्य अब आंकड़ों में रिकॉर्ड भी बनाने लगे हैं. ओमिक्रोन वेरिएंट की रेस में दिल्ली हांफने लगा है तो मुंबई में मामले लगातार रिकॉर्ड बनाने लगे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58,097 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ संक्रमितों की संख्या 35,018,358 पहुंच गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या भी 2 लाख पार कर चुकी है. पूरे देश में अभी एक्टिव मामलों की कुल संख्या 214,004 है. एक दिन में 15,389 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, अब तक कुल 34,321,803 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. देश में रिकवरी रेट अभी 98.01 फीसदी है.
ये तो पूरे देश की स्थिति है लेकिन देश की राजधानी सबसे ज्यादा संक्रमित हो गई है. दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 653 है. जबकि मुंबई में 464 मामले हैं. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या कोरोना की यह तीसरी लहर दूसरी लहर से कमजोर है. जो आंकड़े सामने आए हैं उसके मुताबिक अबतक रिकवरी रेट अच्छी है. मुंबई में 90 फीसदी मरीजों में लक्षण नहीं हैं और हॉस्पिटल में भर्ती होने की दर भी सिर्फ 1 फीसदी है. मतलब लोग घर पर ही इलाज कर ठीक हो रहे हैं. वहीं दिल्ली में भी अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या अभी कम है.
सिर्फ वैसे मरीज अस्पताल आ रहे हैं, जिन्हें गंभीर बीमारी या जो ज्यादा उम्र के लोग हैं. लेकिन संक्रमण की गति में कमी नहीं आ रही है. यहां तक कि दिल्ली के मुख्यमंत्री भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण ही बिहार सहित दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में जहां नए दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं.