बिहार में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 58, बेगूसराय में संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा.
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार की सुबह तक नए 12 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके थे.शाम होते होते सात अन्य मरीज भी कोरोना पॉजिटव पाए गए. इस तरह से संख्या बढ़कर 60 पर पहुंच गई है.।स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार शाम में जो 7 पॉजिटिव केस पाए गए हैं उसमें पांच महिला है और दो पुरुष शामिल हैं.
ओमान से आये एक शख्स सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव आया उसके बाद अबतक अपने परिवार के एक दर्जन मेंबर को अपने चपेट में ले लिया है.इस तरह से सिर्फ सिवान में 29 पॉजिटिव केस मिले हैं.सिवान को बिहार का वुहान कहा जाने लगा है.लेकिन बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार का कहना है कि सरकार सिवान से ज्यादा चिंतित बेगूसराय को लेकर है.उनके अनुसार सिवान में कोरोना चेन की पहचान हो गई है लेकिन बेगूसराय में मरकज जमात के दो लोगों द्वारा फैलाए गए चेन की पहचान मुश्किल हो रही है.
दरअसल, बेगूसराय में जो दो मरकज जमात के कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वो घूम घूम कर धर्म का प्रचार कर रहे थे.इस दौरान वोकिताने लोगों के संपर्क में आये और कितने लोग संक्रमित हुए पता करना मुश्किल हो गया है.एहतियात के तौर पर बेगूसराय जिले को सील कर वहां बड़े पैमाने पर फ़ोर्स की तैनाती कर दी गई है.दो IPS अधिकारियों को चेन पता करने के लिए विशेषतौर पर तैनात किया गया है.