कोरोना के 3 नए मामले, बिहार में कोरोना के हुए 539 पॉजिटिव मरीज

City Post Live

कोरोना के 3 नए मामले, बिहार में कोरोना के हुए 539 पॉजिटिव मरीज

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार की शाम तक राज्य के चार अलग-अलग जिलों में कोरोना वायरस (Corona Positive) के 3 नए केस सामने आये हैं. इसके साथ ही बिहार में इस महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 539 हो गई है. देर शाम तक अभी और भी रिपोर्ट आनी है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पटना के अगमकुआं इलाके से एक 21 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मधुबनी के नारादा इलाके से एक 24 साल के मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. कोरोना का तीसरा मामला शिवहर से है जहां गढ़वा सदर के 25 साल की एक महिला में इस बीमारी की पुष्टि हुई है.

बिहार में बुधवार को अब तक कोरोना के 4 नए केस मिल चुके हैं. इससे पहले सुबह में पूर्णिया जिले के जलालगढ़ से एक 27 साल के युवक में कोरोना का वायरस के मिलने की पुष्टि हुई थी. बिहार के विभिन्न जिलों से अब तक कोरोना के 539 मामले आ चुके हैं. स्वस्थ होने वाले मरीजों की बात करें तो बिहार में अब तक इस बीमारी से 150 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4 मरीजों की मौत हुई है. मरने वाले मरीजों में मुंगेर, वैशाली, मोतिहारी और सीतामढ़ी का एक-एक मरीज शामिल है. बुधवार को ही बिहार के आरा में कोरोना के 8 मरीजों को एक साथ अस्पताल से छुट्टी मिली. पटना में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से आज कोरोना पॉजिटिव 10 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. आरएमआरआई के सैंपल जांच में तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आते ही सभी 10 मरीजों को 14 दिनों के होम क्‍वारंटाइन को लेकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

Share This Article