सिटी पोस्ट लाइव : देशभर में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू हो गया है. वैक्सीनेशन अभियान के पहले दिन 1,65,714 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई. राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीन के साइड इफ्केट के 51 मामले सामने आए. एक शख्स को अस्पताल में भर्ती भी करना पड़ा. दिल्ली में वैक्सीनेशन अभियान के पहले दिन 4319 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई.
वैक्सीन के हल्के प्रतिकूल परिणामों के मामले साउथ दिल्ली और साउथ वेस्ट दिल्ली में सबसे ज्यादा देखे गए. दोनों इलाकों में ऐसे 11 मामले सामने आए. उधर, एनडीएमसी के मुताबिक चरक पालिका अस्पताल के दो स्वास्थ्यकर्मियों में भी कोरोना वैक्सीन लगने के हल्के साइड इफेक्ट देखे गए. इन दोनों के सीने में कसावट महसूस हुई. एईएफआई की टीम की निगरानी में दोनों को रखा गया था. सामान्य महसूस करने के आधे घंटे के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.
बता दें भारत में कोविड संक्रमण की रफ्तार लगातार कम हो रही है. देश में इस समय कोरोना (Corona virus) से संक्रमित उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,08,826 है जो अब तक देश में कोविड-19 (Covid-19) की चपेट में आए कुल मरीजों की संख्या के दो प्रतिशत से भी कम है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार (Sunday) को दी. मंत्रालय ने इसका श्रेय रोजाना सामने आने वाले नए मामलों में तेजी से आई कमी को दिया.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘पहली बार भारत में कोविड-19 (Covid-19) के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों के मुकाबले दो प्रतिशत से भी कम (1.98 प्रतिशत) रह गई है.’ बयान में कहा गया कि गत 10 दिन से लगातार रोजाना आने वाले संक्रमण के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम है. मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक 1,01,96,885 मरीज ठीक हो चुके हैं जो उपचाराधीन मरीजों की संख्या के मुकाबले 99,88,059 अधिक है. बयान में कहा गया कि गत 23 दिनों से भारत में कोविड-19 (Covid-19) से रोजाना होने वाली मौतों की संख्या 300 से कम है.