10 दिनों में पटना में 500 बेड वाला कोरोना अस्पताल बनकर तैयार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के बिहटा में कोविड-19 मरीजों के लिए एक 500 बेड का हॉस्पिटल बनाया गया है. पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) से बनाए गए इस हॉस्पिटल का आज उद्घाटन होना है. इस हॉस्पिटल का उद्घाटन केंद्र के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय करेंगे, साथ ही कई मंत्री और अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित होंगे. इस हॉस्पिटल में 125 बेड आईसीयू का होगा जिसने सारी सुविधाएं होंगी वहीं 375 बेड जनरल होंगे. इसके साथ पीएम केयर्स फंड से बिहटा एयर फोर्स बेस में एक 500 बेड का हॉस्पिटल बनाया जा रहा है साथ ही मुजफ्फरपुर में भी एक 500 बेड का हॉस्पिटल बनाया जा रहा है. डीआरडीओ के तरफ से बनाए गए इस हॉस्पिटल को महज 10 दिनों में तैयार किया गया है.

बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बिहार में 1 लाख 22 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.​ बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल पहले से काफी ​खराब है. कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने पीएम केयर फंड से बिहार में अब दो कोरोना अस्पताल बनाने को हरी झंडी दे दी है.बिहार में बनने जा रहे दोनों अस्पताल को बनाने की जिम्मेदारी डीआरडीओ को दी गई है. ये दोनों अस्पताल पटना और मुजफ्फरपुर में बनाए जाएंगे और दोनों में 500 बेड की व्यवस्था होगी.

पटना में रविवार को 219 नए कोरोना संक्रमित पाये गए हैं, वहीं पूरी तरह ठीक होने का रिकवरी रेट बढ़कर 83 फीसदी हो गया है. पटना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 18 हजार 649 हो गयी है, जबकि 15 हजार 527 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी एटिक्टव केस की संख्या तीन हजार 49 है वहीं अभी तक कोरोना से मरने वालों की संख्या कुल 73 है.

Share This Article