एकबार फिर 5 साल का बच्चा गिर गया है नाले में, खोज में जुटी है NDRF की टीम

City Post Live

एकबार फिर 5 साल का बच्चा गिर गया है नाले में, खोज में जुटी है NDRF की टीम

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर से एक बच्चे के नाले में गिर जाने की खबर आ रही है.पटनासिटी अनुमंडल के बाईपास थाना इलाके में एक पञ्च साल के बच्चे आदित्य कुमार के नाले में गिरने की खबर है. बताया जा रहा है कि पांच साल का बच्चा आज दोपहर में ही नाले में गिर गया है. मामला रानीपुर पैजाबा के पास का है. यहां आदित्य कुमार नाम का बच्चा नाले में गिरा है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम  पहुंच कर आदित्य को खोजने में लग गई है. लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है. प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

आदित्य नाम का बच्चा नाले में कैसे गिरा ,अभीतक पता नहीं चल पाया है. मिल रही जानकारी के अनुसार बच्चा अपनी दादी के साथ खेत की ओर जा रहा था इसी समय वह नाले में जा गिरा. जहां बच्चा  गिरा है वहां काफी अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू टीम को अपना काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि टीम पूरी मुस्तैदी से अपने काम में जुटी है.सैकड़ों लोग वहां पहुँच गए हैं. लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी पटना के एक नाले में एक बच्चा जिसका नाम दीपक था, गिर गया था. लेकिन काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. उस वक्त इस मामले को लेकर पटना नगर निगम व अन्य एजेंसियों की लापरवाही सामने आयी थी. इस दुर्घटना के बाद सरकार ने राजधानी में जितने भी ओपन नाले हैं उन्हें ढकने का ऐलान किया था. लेकिन दो महीने के भीतर ही यह दूसरा बच्चा फिर से नाले में गिरा है.

Share This Article