5 साल के बच्चे ने खा लिया MANforce के 4 टैबलेट, फिर क्या हुआ ?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :एक 5 साल के बच्चे ने यौनशक्ति बढ़ाने वाली दवा मैनफोर्स (MANforce) के टैबलेट को चॉकलेट समझकर खा लिया तो ghar में hangama शुरू हो गया.इस बच्चे ने एकसाथ 4 टैबलेट एक साथ खा लिया .खबर के अनुसार गुरुवार को 5 साल के एक बच्चे ने घर में रखे मैनफोर्स टैबलेट को चॉकलेट समझकर गटक गया. यह मामला बिहार के खगड़िया का है.जब दवा ने अपना रंग दिखाना शुरू किया तो बच्चे के साथ उसके मां-बाप भी परेशान हो गए और भागे-भागे उसे लेकर सदर अस्पताल आए. उसके अंग विशेष में काफी कड़ापन आ गया था और उसके शरीर से पसीना चल रहा था.

केस सुनकर डॉक्टर बरकत अली परेशान हो गए. इस तरह का पहला केस उनके सामने आया था. उनकी समझ में नहीं आ रहा था कि इस केस को कैसे हैंडल किया जाए. तब उन्होंने अपने एक डॉक्टर मित्र, जो पटना के एम्स में चाइल्ड स्पेशलिस्ट हैं, को फोन किया और सारी बात बताई. एम्स के डॉक्टर भी हैरान हो गए. उन्होंने बताया कि अभी तक इस तरह के केस की कोई रिसर्च या डिटेल किसी किताब में नहीं देखी. लेकिन एम्स के चाइल्ड स्पेशलिस्ट ने सदर अस्पताल के डॉक्टर को सलाह दी कि किसी तरह से उल्टी कराओ हो सकता है कि उसको आराम मिले.

एम्स के डॉक्टर की सलाह के बाद आनन-फानन में बच्चे को नमक का घोल पिलाकर उल्टी कराई गई. लगभग घंटे भर बाद बच्चा नार्मल होना शुरू हुआ. फिलहाल, बच्चे की एक्टिविटी पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं.खगड़िया के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक ने बताया कि मैनफोर्स टेबलेट बड़े लोगों के लिए है. 5 साल का बच्चा अगर मैनफोर्स की गोली, वह भी 4 खा ले, तो उसकी बेचैनी बढ़ जाएगी. ब्लडप्रेशर बढ़ जाएगा. दिल का धड़कन भी बढ़ जाएगी और हार्ट में परेशानी हो सकती है. इलाज में देरी हुई तो उसकी मौत की भी आशंका है. जो लोग भी इस तरह की किसी दवा का सेवन करते हैं, तो उन्हें बच्चे की पहुंच से इसे दूर रखना चाहिए.

Share This Article