नालंदा के सिविल सर्जन समेत 5 लोग कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकंप

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : 2020 के मुकाबले 2021 का मार्च और अप्रैल माह में कोरोना ने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है या फिर यूं कहें कि नालंदा जिले में भी कोरोना का ग्राफ एक बार फिर बढ़ने लगा है. ऐसे में स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह मुस्तैद दिख रहा है. इसके बावजूद भी कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा. खबर के मुताबिक नालंदा के सिविल सर्जन समेत जिले में कुल 5 लोग आज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग समेत जिला प्रशासन में हड़कंप मचा गया है. बताते चलें सिविल सर्जन  5 दिनों से बीमार चल रहे थे. उसके बाद आज जब जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.

गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए बिहार- शरीफ रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों का कोरोना जांच किया जा रहा है. नालंदा में हाल के दिनों में कोविड-19 के 34 से अधिक मामले पाए जा चुके हैं. जिसके कारण स्वास्थ महकमे में हड़कंप मचा हुआ था. लेकिन अब सिविल सर्जन समेत जिले में कुल 5 लोग और पॉजिटिव होने से खतरा और बढ़ गया है.

फ़िलहाल जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को हिदायत दी जा रही है कि लोग घरों से निकलते वक्त मास्क जरूर लगाएं. जिला प्रशासन भी लगातार कोविड 19 को लेकर पदाधिकारियो के साथ बैठक कर रहे हैं, ताकि जिले में कोविड 19 की रोकथाम के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा सके. सड़कों पर एसडीएम बिहारशरीफ संजय कुमार सिंह खुद मोर्चा संभालते हुए आने जाने वाले राहगीरों का मास्क चेक किया और बिना मास्क वाले लोगों का चालान भी काटा गया.

नालंदा से महबूब आलम की रिपोर्ट

Share This Article