राजधानी पटना के मिले 5 कोरोना पॉजिटिव, बिहार में मरीजों की संख्या पहुंची 136

City Post Live - Desk

बिहार में फिर सामने आये 8 नए मामले, बिहार में मरीजों की संख्या पहुंची 136

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ताजा मामला राजधानी पटना से है जहां 5 नए मरीजों का मिलना खतरे की घंटी बजा रहा है. बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में जो 5 मरीज कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से तीन पटना के ही खाजपुरा इलाके के रहने वाले हैं. जबकि दो युवक जगदेव पथ और सालिमपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं. इससे पहले तीन और मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. जिसने न सिर्फ पुलिस प्रशासन बल्कि सरकार की भी मुसीबत बढ़ा दी है.

बता दें अबतक बिहार में इन 8 मरीजों को मिलकर जो आंकड़ा पहुंचा वो 136 है. इसके साथ ही पटना में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है जबकि राज्य में आंकड़ा 136 हो गया है. राजधानी पटना की बात करें तो इस बार खाजपुरा के अलावा शहर के दूसरे इलाको में भी कोरोना पॉजिटिव लोग पाए गए हैं जिसमें जगदेव पथ और सालिमपुर इलाका भी शामिल है ऐसे में फिलहाल इस बीमारी का खतरा इन दोनों इलाकों पर भी मंडराने लगा है.

जाहिर है बिहार में जिस प्रकार से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसी प्रकार सरकार की मुसीबत भी बढ़ रही है. रोकथाम के सारे नुस्खे अपनाने के बाद में रोज कोई न कोई मरीज सामने आ रहा है. बिहार सरकार संक्रमण से बढ़ने वाले खतरों को भांप कर भी कुछ नहीं कर पा रही है, इस चेन को तोड़ने की सरकार पुरजोर कोशिश कर रही लेकिन लगातार बढ़ते मामलों के कारण मुश्किलों में इजाफा देखा जा रहा है.

Share This Article