मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबे 5 बच्चे, 2 को सुरक्षित निकाला, 3 अभी भी लापता

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के नालंदा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां, के बेन थाना इलाके के बनिया बीघा गांव के समीप मुहाने नदी में गौरा गणेश की प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान 5 बच्चे नदी में डूब गए. जिसमें से 2 बच्चे को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया जबकि 3 बच्चे अभी भी लापता है. घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों ग्रामीण नदी में बच्चों के खोजबीन में जुटे हुए हैं.

वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि कर्मा पूजा के गौरा गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए 5 बच्चे बनिया बीघा गांव के नदी में गए थे. जहां दो बच्चे डूब रहे थे. उन दोनों बच्चों को बचाने के लिए 3 बच्चे और नदी में कूदे. हालांकि आसपास के ग्रामीणों ने डूब रहे 5 बच्चों में से एक लड़का और एक लड़की को बचाने में सफल रहे. वहीं, तीन अन्य अभी भी लापता है.

स्थानीय गोताखोरो की मदद से खोजबीन जारी है. डूबने वाले बच्चियों में एक ब्यूटी कुमारी जो इंटर की छात्रा है. दूसरी सिमरन कुमारी और तीसरा दौलती कुमारी है जो सभी एक ही परिवार के हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुचकर कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करवा रही है.

नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article