औरंगाबाद में होली के दिन नहर में नहाने गये पांच गये पांच किशोरों की मौत
सिटी पोस्ट लाइव :औरंगाबाद जिले में एक बड़ा हद्षा हो गया है. होली के दिन गुरुवार की दोपहर दाउदनगर शहर में बड़ी दुर्घटना हो गई है. दाउदनगर शहर स्थित बम रोड के पास नहर में नहाने के दौरान डूब जाने से पांच युवकों की मौत हो गयी. मरने वालों में सभी किशोर बताये जा रहे हैं. बताया जाता है कि ये युवक गुरुवार को नहर में नहाने गये हुए थे. अचानक वे सभी तेज धारा में बह गये.
प्रशासन की मदद से ग्रामीणों ने किसी तरह इन युवकों को नहर से निकालकर अस्पताल भेजा, लेकिन तब तक इनकी मौत हो चुकी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नहर में डूबने वाले दो युवकों को घटनास्थल के पास ही थोड़ी दूरी पर निकाला गया, जबकि अन्य युवक कुर्बान बिगहा के पास पाये गये.
मृतकों की पहचान शहर के वार्ड संख्या 14 स्थित महावीर चबूतरा निवासी बसंत कुमार का पुत्र जीतू कुमार( 20 वर्ष ), कूचा गली वार्ड संख्या 13 निवासी नंद कुमार प्रसाद के पुत्र निश्न कुमार उर्फ हैप्पी (उम्र 19 वर्ष) महावीर चबूतरा वार्ड संख्या 14 निवासी रामजी प्रसाद का पुत्र रौशन कुमार, भखरुआं निवासी सत्येंद्र सिंह का पुत्र रौशन कुमार(16वर्ष) और महावीर चबूतरा निवासी सौरभ कुमार के रूप में हुई है.