दरभंगा के बंद पड़े 47 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जल्द होंगे चालू 

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना महामारी के दौर में ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकारी स्तर पर कई प्रकार के प्रयास लगातार किया जा रहा है। ताकि ग्रामीण इलाकों के लोगो को उनके गांव में इलाज की सुविधा मिल सके। लेकिन सरकार के सारे प्रयास गरीब जनता के बीच छलावा साबित हो रही है। वर्ष 2018-19 में ख़िरमा पथरा स्वास्थ्य उप केंद्र को 73 लाख की लागत से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड किया गया। लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण यह अस्पताल आज भी वीरान पड़ा हुआ है।

सरकारी उदासीनता के कारण अस्पताल पड़ा है वीरान

दरअसल, ख़िरमा पथरा स्वास्थ्य उप केंद्र को 73 लाख की लागत से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड किया गया। जिसका उद्घाटन तत्कालीन विधायक डॉ फराज फातमी ने बड़े ही धूम धाम से करते हुए कहा कि अब आप लोगों को इलाज के लिए दरभंगा या अन्य जगह नही जाना पड़ेगा। लेकिन सरकारी लापरवाही के कारण केंद्र अबतक चिकित्सक एवं कर्मियों की पदस्थापना या प्रतिनियुक्ति नहीं हुई है। जिसके कारण लोगो के बीच मायूसी छा गई है और इलाज के लिए दरभंगा या अन्य जगह भटकना पर रहा है।

शाम होते ही असामाजिक तत्वों का हो जाता है जमावड़ा

वही ग्रामीण ललित कुमार यादव ने कहा कि उचित रखरखाव के अभाव में परिसर में झाड़ियां उग आया है। शाम होते ही यहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जाता है। जिसके चलते गांव की महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है। वहीं उन्होंने कहा कि अस्पताल के रंग रोगन पर प्रत्येक वर्ष लाखों रुपया खर्च किया जाता है। लेकिन अभी तक यह चालू नहीं हो पाया। वहीं उन्होंने कहा कि हमलोगों की मांग है कि जल्द से जल्द ये अस्पताल चालू हो। ताकि हमलोगों को इलाज के लिए भटकना ना पड़े।

बंद पड़े 47 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होंगे चालू

वहीं जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए को लिए कोविड केयर सेंटर तथा DCHC सेंटर में प्रतिनियुक्त डॉक्टर को वापस कराकर के 47 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को खोलने का निर्देश दिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर में लगे चिकित्सक को वापस जाने में थोड़ा समय लगेगा। लेकिन हमलोग जल्द से जल्द खोल कर इसे चालू करने का काम करेंगे। ताकि कोरोना सहित अन्य बीमारियों में लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।

दरभंगा से अजीत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article