क्यों बदले गए 21 जिलों के डीएम, 54 एसडीओ और 24 IPS अधिकारी ?

City Post Live
सिटीपोस्टलाईव :अभी से नीतीश सरकार चुनावी तैयारी में जुट गई है. आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एकसाथ पुलिस और प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल कर दिया है.इसे नीतीश कुमार की चुनावी तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है .गौरतलब है कि अगले साल लोक सभा का चुनाव है .अधिकारियों के तबादले में जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा गया है .शुक्रवार की देर रात सरकार  ने सूबे के प्रशासनिक और पुलिस महकमे में भारी फेरबदल करते हुए  21 जिलों में नए डीएम और 54 अनुमंडलों में नए एसडीओ तैनात कर दिया है.24 आईपीएस अधिकारियों का तबादला भी किया गया है जिसकी सूची नीचे दी गई है.
अनुपम  कुमार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक होंगे.रवि मनुभाई परमार को पर्यटन विभाग का प्रधान सचिव, मयंक वरवडे को पुल निमार्ण निगम का सीएमडी और प्रतिमा एस कुमार को वाणिज्यकर विभाग का सचिव बनाया गया है. मिथिलेश मिश्रा जेल आईजी होंगे। 2015 बैच के आईएएस सुहर्ष भगत को पटना सदर, अमिताभ कुमार गुप्ता को दानापुर और सुरेंद्र कुमार को पालीगंज का नया एसडीओ बनाया गया है.

 

 

Share This Article