40 एसडीओ पर लटक रही कार्रवाई की तलवार, पटना के भी 20 एसडीओ पर गिरेगी गाज
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के 40 एसडीओ पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। कार्रवाई की जद में आने वाले पटना के भी 4 एसडीओ हैं। इन सभी पर राशन कार्ड बांटने और रद्द करने में लापरवाही बरतने का आरोप है। इन अधिकारियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण के सचिव पंकज कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर दिया है।बताया जा रहा है कि राशन कार्ड बांटने और रद्द करने में 20 जिलों के करीब 40 एसडीओ पर कोताही बरतने का आरोप है।
इनके खिलाफ प्रपत्र का गठन किया जाएगा। प्रपत्र का जवाब संतोषजनक नहीं दिए जाने पर इनके वेतन वृद्घि पर रोक प्रमोशन रोकने और निलंबन तक की कार्रवाई की जाएगी।खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण सचिन पंकज कुमार के द्वारा आरटीपीएस में राशन कार्ड बांटने और उसे रद्द करने की समीक्षा के दौरान अनियमितता पाए जाने पर इन एसडीओ पर कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है।