सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में गुरुवार को मानसून बिहार पर वज्रपात बनकर गिरा है. आज ठनका गिरने से बिहार में चालीस से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. आकाशीय बिजली गिरने से बच्चे, महिलाओं समेत 40 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले में सबसे अधिक 13 लोगों की मौत हुई है. सीवान में 5, मोतिहारी में 3,औरंगाबाद में 3, मधुबनी में 7, पूर्णिया 1, बांका में 4, पश्चिमी चंपारण और बेतिया में 2-2 लोगों की मौत हुई है.
औरंगाबाद के हसपुरा में अलग अलग जगहों पर ठनका गिरने से 3 की मौत हुई है. सीवान में 5 की मौत हुई है और बांका के रजौन में वज्रपात से 3 बच्चों की मौत हुई है. दो महिला सहित तीन लोग घायल, सुईया थाना क्षेत्र में एक युवक और मधुबनी में सात लोग वज्रपात से मारे गए हैं. घोघरडीहा प्रखण्ड के बेलहा गांव में पति-पत्नी की मौत हो गई है. फुलपरास के सुग्गापट्टी गांव में ठनका के चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोग की मौत हुई है. मधेपुर थाने के भखराईन गांव में एक व्यक्ति की मौत, बेनीपट्टी के बिरौली में ठनका से एक की मौत की खबर है..
गोपालगंज में 13 लोगों की हुई मौत हुई है. भागलपुर के नारायणपुर के नवटोलिया में 12 वर्षीय बच्ची की मौत हुई है.पूर्णिया के कसबा प्रखंड में वज्रपात से एक बच्चे की जान चली गई है . पूर्वी चंपारण में वज्रपात से नाबालिग बच्ची सहित 3 लोगों की मौत हो जाने की खबर आई है..पश्चिम चंपारण के शिकारपुर में विशुनपुरवा तथा मालदा दो लोगों की मौत हुई है. बेतिया के शिकारपुर थाना के भसुरारी पंचायत के दो अलग-अलग टोला में बिजली ठनका गिरने से दो की मौत।
बिहार में एक दिन में आकासीय बिजली गिरने से 40 से अधिक लोगों की मौत पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शोक जताया है.उन्होंने कहा कि बिहार के अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के मरने व घायल होने की दुखद खबर आ रही है. सभी मृत लोगों के परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ”गौरतलब है कि एक दिन ठनका गिरने से पहलीबार इतने लोगों की मौत हुई है.